अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

अगिआंव - भोजपुर जिले के अगिआंव में पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। जहाँ लौंडा डांस के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वहां बैंड बाजों के साथ किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए।

जाने के क्रम में कोईलवर मे राजद कार्यकर्ता रामबाबू सिंह ने लालू यादव का कोईलवर मे स्वागत किया।

लालू यादव अगिआंव गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने हवन-पूजन में भाग लिया।
पूर्व विधायक अरुण यादव लालू यादव के बेहद करीबी नेता माने जाते है।
हवन कुंड में आहुति देकर लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुण्यतिथि के मौके पर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लालू यादव के स्वागत में परंपरागत गोंड नृत्य और लौंडा डांस का विशेष इंतजाम किया गया है। लालू यादव अपनी गाड़ी में बैठकर लौंडा डांस देख रहे हैं।
लालू जब अगिआंव गांव पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोग लालू की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

लालू ने स्व. भुनेश्वर सिंह यादव के योगदान को याद किया और उन्हें सामाजिक न्याय का सच्चा सिपाही बताया। लालू ने कहा, 'भुनेश्वर सिंह यादव संघर्षशील एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व थे।'
राजद सुप्रीमो अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे। लौंडा नाच लालू प्रसाद को काफी पसंद है। लालू अपने मुख्यमंत्री काल में अक्सर इसका आयोजन करते रहते थे।