आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिला को देखने जिला अस्पताल पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल

पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में बरखेड़ा के ग्राम शाहपुर पेट्रोल पंप में सेल्स मैंन की ड्यूटी कर घर लौट रहे ग्राम अमखेड़ा के जितेंद्र कुमार युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप झुलस गए सूचना मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हे मृत् अमृत घोषित कर दिया किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने दुखद दुर्घटना पर राजस्व पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला अस्पताल पहुंचकर जल्द से जल्द जितेंद्र कुमार के परिजनों को हर संभव सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने को वार्ता की इस दुख की घड़ी में सभी परिजनों से भी वार्ता की ग्राम भगवंतपुर बजेड़ा लालोरी खेड़ा के श्री ओमकार जी की धर्मपत्नी श्रीमती सोमवती देवी जी जो सुबह घर पर खाना बना रही थी घर के बाहर पानी लेने जाते समय आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें जिला अस्पताल में पहुंच कर परिजनों से वार्ता कर उनके इलाज के विषय में जानकारी की जिला अस्पताल के सभी स्टाफ डॉक्टर उनकी जल्द स्वस्थ लाभ को अच्छे से उपचार कर रहे हैं सभी से वार्ता की दैवीय आपदा की दोनों दुखद घटनाओं की अविवलंब पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय जितिन प्रसाद जी को सूचना दी गई जिस पर श्री जितिन प्रसाद जी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित परिजन को हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि सोमवती के परिजनों ने बताया कि जब सुबह बिजली बहुत तेज कड़क रही थी तो वह घर के बाहर लगे नल से पानी लेने जा रही थी मगर वह गेट पर ही रुक गई इसी वक्त बिजली गिरी ईश्वर ने उनको बहुत ही समझ दी अन्यथाबड़ी अनहोनी हो सकती थी हम सब सोमवती के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं