महराजगंज में पीस कमेटी की बैठक आयोजित,त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क

महराजगंज,रायबरेली।कोतवाली परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी और बारावफात को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने पर जोर दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पर्वों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है,तो वहीं उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी या कोतवाली प्रभारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकता है। प्रशासन द्वारा तत्परता से समस्या का समाधान किया जाएगा।उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह या असामाजिक गतिविधियों से बचें।वही पीस कमेटी की बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाज के सम्मानित नागरिकों से कुशल क्षेम पूछा व उनकी समस्याओं को जाना तथा हर समस्या का निस्तारण करने की बात कही और यह भी कहा कि आप सभी हिंदू मुस्लिम भाई बारावफात का त्योहार व हिंदुओं का प्रतीक गणेश चतुर्थी जैसे पावन पर्व को मिलजुल कर मनाएं। तो वही कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने आए हुए जनप्रतिनिधियों व उपस्थित नागरिकों से कुशलक्षेम पूछा एवं उनका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर चौकी इंचार्ज थुलवांसा राहुल मिश्रा,एसआई त्रियुगीनारायण तिवारी,एसआई दिनेश गोस्वामी,एसआई रोहित कुमार, एसआई सदाकुल सरोज,अजय चौधरी,हिमांशु सहित जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस मौजूद रहा।