बीजेपी मंडल कार्यकारिणी का सम्मान समारोह सम्पन्न

डलमऊ,रायबरेली।नगर पंचायत के सभागार में भाजपा मंडल की नई कार्यकारिणी का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।अध्यक्ष गौड़ ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचानी है।साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।सभी ने भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।समारोह में कमलेश चौधरी,जेपी सिंह,राधे पाल,मंडल अध्यक्ष प्रदीप लोधी, जितेंद्र पटेल,महेंद्र पटेल,रिंकू लोधी,निवेश साहू,विपुल सिंह और पवन जायसवाल मौजूद रहे।इनके अलावा शैलेंद्र अग्रवाल,घनश्याम जायसवाल,मंडल महामंत्री शुभम गौड़,रवि पाल,अमरेश पांडे,हरिश्चंद्र तिवारी,आलोक वर्मा,बीएल लोधी,जितेंद्र सोनकर,शिव प्रसाद साहू और रामबाबू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।