हरदोई में शराबी बेटे ने पीट-पीटकर ली पिता की जान, पहले मां से किया झगड़ा, फिर पिता की गर्दन दबा दी

हरदोई। जिले के अंतवा गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक सर्वधार (60) का तीसरे नंबर का बेटा अंकित शराब पीकर घर पहुंचा और पहले अपनी मां रामादेवी से झगड़ा करने लगा। रामादेवी गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया हैं। झगड़े के दौरान गुस्साए अंकित ने अपने पिता सर्वधार पर हमला कर दिया। उसने पिता को बुरी तरह पीटा और फिर छाती पर बैठकर उनकी गर्दन दबा दी। इससे सर्वधार की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक सर्वधार की सांसें थम चुकी थी। मृतक के कुल पांच बेटे हैं। तीन बाहर काम करते हैं, जबकि दो घर पर रहते हैं। सबसे छोटा बेटा महज नौ साल का है। आरोपी अंकित तीसरे नंबर का बेटा है और मजदूरी करता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। परिवार गहरे सदमे में है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।