* अचानक ' गंगा ' का जल स्तर खतरे के निशान के पार *

उत्तराखंड , हरिद्वार, दिनांक 29/8/2025 को शाम 6 बजे गंगा का जल स्तर 293.90 से.मीटर तक यानी खतरे के निशान के पार हो गया , पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के कारण मामला गंभीर हो रहा है, , प्रशासन द्वारा नज़र रखी जा रही है ,, आस पास के क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।