कॉलेज परिसर में Sp कार्यालय निर्माण का विरोध 5 दिवस में आदेश निरस्त नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेगी अभाविप व महाविद्यालय के छात्र - छात्रायें 

बैकुंठपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोरिया के कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम (अनुभाग दंडाधिकारी अधिकारी) को ज्ञापन सौंपते हुए महाविद्यालय परिसर के समीप प्रस्तावित पुलिस अधीक्षक कार्यालय निर्माण का कड़ा विरोध किया।

परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज परिसर शिक्षा का केंद्र है। यहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनने से शिक्षा का वातावरण बाधित होगा, विद्यार्थियों को असुविधा एवं तनाव का सामना करना पड़ेगा तथा परिसर का शैक्षणिक स्वरूप प्रभावित होगा।

ज्ञापन में अभाविप ने स्पष्ट माँग की है कि ?

1. कॉलेज परिसर में केवल शिक्षा से संबंधित संस्थान ही स्थापित किए जाएँ।

2. जिले के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर देने हेतु LLB, Journalism, DCA, PGDCA, BCA, MCA, MBA, BBA जैसे टेक्निकल एवं प्रोफेशनल कोर्स प्रारंभ किए जाएँ।

3. पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण किसी अन्य उपयुक्त प्रशासनिक क्षेत्र में किया जाए।

परिषद के कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 5 दिवस के भीतर जिला प्रशासन स्थान परिवर्तन का आदेश जारी नहीं करता है, तो ABVP की पूरी टीम एवं छात्र-छात्राएँ उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर अभाविप जिला संयोजक केशव राजवाड़े ने कहा कि जिले की उन्नति शिक्षा से ही संभव है। कॉलेज परिसर में प्रशासनिक भवन बनाना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हम किसी भी कीमत पर कॉलेज परिसर की पवित्रता से समझौता नहीं करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक केशव राजवाड़े, नीरज कुमार, आकाश सिंह, सुमन्त कुमार, अनिल कुमार, वंदना राजवाड़े, राज कुमार, देवी चरण, सिद्धार्थ साहू, अनूप कुजूर, देवेन्द्र राजवाड़े, अमित साहू, दीपेश राजवाड़े, ललित कुमार सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।