फर्रुखाबाद के मुझहा गांव में 2 जगह मूर्ति स्थापना, धार्मिक उत्साह से सराबोर हुआ गांव – 9 सितम्बर को होगा विसर्जन

फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के मुझहा गांव में इस वर्ष तीसरी बार एवं नवें वर्ष भव्य मूर्ति स्थापना का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। पूरे गांव में धार्मिक माहौल का वातावरण बन गया है। गांव के अलग-अलग स्थानों पर जगहों पर मूर्तियों की स्थापना की गई है।

इस धार्मिक आयोजन में नंदकिशोर मिश्रा, केशव मिश्रा, अभय मिश्रा, मोहन मिश्रा, प्रभु मिश्रा समेत कई श्रद्धालुओं ने विशेष भूमिका निभाई। नंदकिशोर मिश्रा ने बताया कि मुझहा गांव में हर वर्ष मूर्ति स्थापना की परंपरा रही है और इस बार नवां वर्ष मनाया जा रहा है। मूर्तियों का विसर्जन 9 सितम्बर 2025 को धूमधाम और विधिविधान से किया जाएगा।

गांव के एक अन्य हिस्से में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मूर्तियां स्थापित की गईं। इस आयोजन में लालमन मिश्रा (कथावचक), राघव मिश्रा, रामकिशोर मिश्रा, मनसुख मिश्रा, मोनू मिश्रा, सुमित अवस्थी, सोनू मिश्रा, अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग दिया।

स्थापना के अवसर पर गांव में भजन-कीर्तन, कथा वाचक कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया। शोभायात्रा के दौरान डीजे, ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते निकालेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन से न केवल गांव में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है बल्कि बच्चों और युवाओं में भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति आस्था का संचार होता है।