मतदान केंद्रों पर कमियों की भरमार,नहीं हुए पुख्ता इंतजाम 


राजेपुर थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने मतदान केंद्रों को चेक किया।इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में जनरेटर की व्यवस्था नहीं मिली।बूथ संख्या 78 पर सखी बूथ बनाया गया।जिसमें 79 व 80 मतदान केंद्र भी बनाया गया। पीठासीन अधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि रात में लाइट अगर चली जाए तो कोई व्यवस्था नहीं है।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भुड़ियां भेड़ा में पीठासीन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खाना व्यवस्था नहीं है और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं की गई है।प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर चकई में पीठासीन अधिकारी सपनेश पटेल ने बताया बूथ संख्या 65 में जनरेटर लाइट व्यवस्था नहीं है।वही बताया गया है कि बूथ मतदान के अंदर मोबाइल लेकर कोई नहीं जाएगा।इस दौरान बूथ पर महिला कांस्टेबल की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में अनूप पुत्र रामदास यादव का मकान के निकट निर्माण चल रहा है जो कि विद्यालय के निकट ही दीवार खुली है। थाना अध्यक्ष द्वारा तत्काल ही बल्ली रस्सी बांधकर बंद कराया गया।जूनियर माध्यमिक विद्यालय बीरपुर में लाइट व्यवस्था नहीं मिली।लाइट फाल्ट होने से स्कूल में व बूथ पर अंधेरा पाया गया। पीठासीन अधिकारी आर्यन प्रताप सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 58 में बिजली व्यवस्था नहीं है जो कि खाना भी अभी तक नहीं मिला है।गैस का रेगुलेटर अचानक विस्फोट हो गया जिससे खान की व्यवस्था नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया है कि कुछ कमियां मिली है प्रधानों को सुधार के लिए बताया गया है।