हरदोई में अव्यवस्थित डिवाइडर बना हादसे का कारण, लखनऊ चुंगी पर तीन कारें भिड़ीं, कई लोग हुए घायल

हरदोई। मंगलवार देर रात लखनऊ चुंगी चौराहे पर अव्यवस्थित डिवाइडर तीन कारों की टक्कर का कारण बन गया। इस हादसे में मारुति बलेनो, एर्टिगा और हुंडई कार आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार चोटिल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर बने डिवाइडर बिना किसी उचित योजना के लगाए गए हैं। न तो इन पर रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगी हैं और न ही चेतावनी संकेत बोर्ड। अंधेरे में वाहन चालकों को डिवाइडर साफ नजर नहीं आते, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। नागरिकों का कहना है कि यदि डिवाइडर को व्यवस्थित ढंग से बनाया जाए और उन पर रिफ्लेक्टिव स्टिकर या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं तो हादसों पर काफी हद तक रोक लग सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात बहाल कराया। हालांकि लोग इस बार उम्मीद जता रहे हैं कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा।
स्थानीय निवासियों का स्पष्ट कहना है कि यह हादसा किसी एक चालक की लापरवाही नहीं बल्कि अव्यवस्थित डिवाइडर की वजह से हुआ है, जिसे सुधारना प्रशासन की जिम्मेदारी है।