जहां भी गणेशजी की चर्चा होगी तो याद किया जाएगा कि उनको सर्वोत्तम पूजन का स्थान इ..."> जहां भी गणेशजी की चर्चा होगी तो याद किया जाएगा कि उनको सर्वोत्तम पूजन का स्थान इ..."> जहां भी गणेशजी की चर्चा होगी तो याद किया जाएगा कि उनको सर्वोत्तम पूजन का स्थान इ...">

* आज का विचार - गणेशोत्सव पर संदेश *

*"गणेशोत्सव पर संदेश"*

जहां भी गणेशजी की चर्चा होगी तो याद किया जाएगा कि उनको सर्वोत्तम पूजन का स्थान इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि गणेशजी ने ब्रह्मांड में माता पिता को सर्वोत्तम पूजनीय माना।

अगर आप गणपति स्थापना की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले माता पिता के भोग और रहन सहन की सुंदर व्यवस्था हो गई हैं या नहीं?इस बात पर ध्यान दें।

आप गणेशोत्सव में जाने की तैयारी कर रहे तो ध्यान रखें कि परिवार के बुजुर्गो के लिए खान पान आराम दवा की पूरी व्यवस्था कर दी गई है या नहीं?

परिवार में बुजुर्ग न हो तो इन दिनों माता पिता के रूप में किसी बुजुर्ग की सेवा करते हुए गणेशोत्सव का करे शुभारंभ। जयदेवा *(स्वामी राजेश्वरानंद)*

*🚩श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर🚩*