जय बाबा नंदी गौशाला का शुभारंभ – किन्नर समाज की सरला बुआजी ने दिखाया बड़ा जज़्बा!

जय बाबा नंदी गौशालाका शुभारंभ ? किन्नर समाज की सरला बुआजी ने दिखाया बड़ा जज़्बा!

बामनवास, सवाई माधोपुर।
बेसहारा और दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की दशा पर अब लगेगा विराम! वर्षों से लंबित मांग आखिरकार पूरी हुई। मुख्यालय बामनवास में ?जय बाबा नंदी गौशाला? का निर्माण कर समाज सेवा की नई मिसाल पेश की है किन्नर समाज कीसरला बुआजीने।

गौशाला निर्माणसरला बुआजी के निजी फंडसे किया गया है।
गौशाला मेंदुर्घटनाग्रस्त एवं निराश्रित गौवंश का उपचार व देखभालहोगी।
सरला बुआजी ने इसके संचालन व अनुमति को लेकर उपखंड अधिकारीप्रियंका कंडेलाको ज्ञापन भी सौंपा।
इस पवित्र पहल मेंरोहित मीणा व उनकी टीमभी सहयोग प्रदान करेगी।

?अब सड़कों पर भटकती गौमाता को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना?

क्षेत्रवासियों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि किन्नर समाज ने वह कर दिखाया जो वर्षों से अधूरा सपना था।

बड़ी बात:
जिस मांग को सालों तक लोग केवल उठाते रहे, उसे आजकिन्नर समाज ने साकार कर दिया!