लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक संरक्षा संगोष्ठी एवं ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I

फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देशानुसार लुधियाना रेलवे स्टेशन पर 22 अगस्त को एक संरक्षा संगोष्ठी एवं ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I यह संगोष्ठी 3 घंटे तक चला जिसमें 125 से अधिक रेलकर्मियों ने भाग लिया I सेमिनार में संरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने विभिन्न सुरक्षा व संरक्षा मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की I रेलवे में हाल में हुए दुर्घटना के कारणों एवं इससे कैसे निपटा जाए, यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय अपनाया जाए, रेलवे सिग्नल का पालन, ड्यूटी के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा सुरक्षित रेल परिचालन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई I इस दौरान रेलकर्मियों की ज्ञान को तरोताजा करने के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 679 रेलकर्मियों ने भाग लिया I प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टाफ को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया I पिछले कुछ समय में मंडल में संरक्षा को बढ़ाने में जिन कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है उनको भी प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुरुशरण पाठक, स्टेशन निदेशक लुधियाना आदित्य मेहरा, क्षेत्रीय प्रबंधक अमृतसर जगपाल सिंह , यातायात निरीक्षक रविन्द्र कुमार शर्मा तथा स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे I