हरदोई में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी, लाखों के आभूषण लेकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में बाइक से जाते दिखे

हरदोई। शहर के आवास विकास कॉलोनी में दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जानकारी के अनुसार राजकुमारी सिंह नाम की बुजुर्ग महिला मंदिर से लौट रही थी, तभी दो युवक उनके पीछे लग गए।
बताया जा रहा है कि टप्पेबाजों ने पहले विश्वास जीतने के लिए उनकी चांदी की पायल साफ की। इसके बाद मौका पाकर उनके सोने के कंगन, चैन और अन्य आभूषण उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने करीब सात तोला सोना और चांदी पर हाथ साफ कर लिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक से फरार होते नजर आए। एक युवक ने उनका पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर निकल गए।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि हाल के दिनों में शहर में टप्पेबाजी और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस वारदात का खुलासा कितनी जल्दी करती है और लोगों में फैले डर को कैसे कम करती है।