अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौत, पुलिस ने जेसीबी से कराया अंतिम संस्कार

फर्रुखाबाद। तहसील अमृतपुर क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर स्थित राजपुर कस्बे में देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश की मौत हो गई। मृत गोवंश सड़क पर पड़ा रहने से आवागमन बाधित हो रहा था।

राहगीरों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद थाना राजपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दरोगा राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मंगवाई और मृत गोवंश को सुरक्षित स्थान पर दफन कर अंतिम संस्कार कराया।

कस्बा राजपुर के दुकानदारों व ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सड़क से हटवाकर उसका अंतिम संस्कार कराया, जिससे आवागमन सुचारू हो गया।