गुमनाम शहीदों की याद में कवि सम्मेलन मीरजापुर

पाल्क संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर " आज़ादी की शाम गुमनाम शहीदों के नाम " कार्यक्रम गणेशगंज में आयोजित किया गया, संस्था की अध्यक्ष बिंदु रैदानी ने बताया कि आज़ादी की चर्चा में हमेशा भगत सिंह, लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर आज़ाद आदि की चर्चा होती रहती है पर देश के ऐसे लाखो वीर शहीद भी थे जिन्होंने आज़ादी के लिए अपनी जान गवायी पर बहुत से लोगो को उनका नाम भी मालूम नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए गुमनाम शहीद बालमुकुंद, कनकलता बरुआ, कन्हाई लाल दत्ता, झलकारी बाई, दिनेश चंद्र गुप्ता ऐसे कई गुमनाम शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की मुख्यअतिथि इंरव्हील क्लब मीरजापुर की सचिव नम्रता अग्रवाल, मोहिनी जी, प्रियंका जैन, श्वेता बंका उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत राष्टगान से किया गया जिसके बाद गुमनाम शहीदों के याद में दिए जलाये व पुष्प अर्पण कर उनको नमन किया गया, कार्यक्रम में सभी बच्चों ने गुमनाम शहीदों की याद में एक से बढ़कर एक कविता प्रस्तुत किये जिससे सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए कार्यक्रम में सबसे अच्छी कविता सुनाने पर श्रेया अग्रहरी को प्रथम, स्वर्णमीत विश्वकर्मा को द्वितीय निर्जला कसेरा, नैना साहू, सोनम गुप्ता पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में संस्था की ओर से संरक्षक अर्चना खंडेलवाल, ललित मोहन खंडेलवाल, डॉ रश्मि बरनवाल, प्रियंका जायसवाल, अभिषेक साहू, आशीष जायसवाल, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्या, काजल गुप्ता, आर्य मोदनवाल उपस्थित रहे, मंच का संचालन पूर्णिमा गुप्ता ने किया,