Chandauli News:चकिया नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर पंचायत चेयरमैन ने गौशाला पहुंचकर गायों का किया पूजा अर्चना, अपने हाथों से खिलाया फल 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पंचायत चकिया में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने ब्लॉक परिसर स्थित कान्हा गौशाला में विशेष पूजा-अर्चना की। साथ ही कहा कि गौ सेवा से ही सच्चे अर्थों में कृष्ण भक्ति का सुख मिलता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौ माता को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि गौ सेवा से ही सच्चे अर्थों में कृष्ण भक्ति का सुख मिलता है।गौशाला परिसर भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह दिखा कर्मचारियों ने गौशाला में स्वच्छता और सजावट की विशेष व्यवस्था की।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविंद्र कुमार दुबे, सभासद उमेश चौहान,शुभम मोदनवाल, सहित नगर पंचायत कर्मचारी अजीत कुमार, सोनू चौहान, अजय सेठ ,संतोष यादव मौजूद रहे।