शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव ने कैफ आई पी एल नाइट टूर्नामेंट का फीता काटकर व एक बॉल खेलकर उद्घाटन किया

बदायूं सहसवान नगर के मोहल्ला नसरुल्लागंज के मैदान में कैफ आई पी एल नाइट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव (हीरो एजेंसी) वहां पहुंचने उनका ढोल नगाड़ों साथ व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया शाहिद खान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी उस टीम को शाहिद खान सपा प्रदेश सचिव की ओर से बड़ी से बड़ी ट्रॉफी दी जाएगी टूर्नामेंट कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर काशिफ अली खान,ज़ुबैर अहमद,फ़राज़ खान,शरीफ अहमद,शादाब,मोहित यादव, सौरव गुप्ता,जावेद,शाज़ खान,ज़ुबैर,आमिर,गुड्डू,मुनीर, युसूफ मैक्सी,शरीक दर्जनों लोग मौजूद रहे l