देवरहा बाबा सेवासमिति द्वारा प्रेमाबाग में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।

बैकुंठपुर । प्रेमाबाग प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवरहा बाबा सेवा समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता को ले कर तैयारी जोरो शोरों से की जा रही है बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के वासी प्रतियोगिता में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है जिससे देखते हुए समितियों द्वारा व्यवस्था को ले कर सुबह से ही कार्य में लगे हुए है टेंट सहित कुर्सी की समुचित व्यवस्था भी पुरी कर ली गई है वहीं बात की जाए तो सजावट की तो वह भी हो चुका है आपको बता दे भगवान श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र एवं वृष लग्न में हुआ था इसी कारण से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है प्रेमाबाग प्रांगण में मटकी फोड प्रतियोगिता में तीन तरह के प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को शामिल किया गया है जिसमें प्रथम में पुरुष टोली वर्ग का पुरस्कार 11000 हजार वही द्वितीय पुरस्कार 7100 सौ , तृतीय पुरस्कार 5100 सौ रखा गया है इसी प्रकार बालक बालिकाओं की टोली भी शामिल है जिनके के लिए प्रथम टोली पुरस्कार 5100 द्वितीय 3100 तृतीय 2100 राशि रखा गया है देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष व बैकुंठपुर पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे,अशोक चौदहा,आशीष शुक्ला, धनेंद्र मिश्रा, रजनीश गुप्ता, बबलू सिंह, अभय दुबे, घनश्याम साहू, अनिल खटीक, सुभाष साहू, अरविंद सिंह सहित देवरहा बाबा सेवा समिति के अन्य कार्यकर्ताओं शामिल है।