फिरोजाबाद प्रेस क्लब द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा

फिरोजाबाद।79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को फिरोजाबाद प्रेस क्लब द्वारा क्लब चौराहे से भव्य तिरंगा यात्रा बड़े जोर-शोर से निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जिले भर के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा और एसपी सिटी भी मौजूद रहे। हाथों में तिरंगे और देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।