Chandauli News:चकिया में गांधी पार्क परिसर बनेगा नगर का नया आकर्षण केंद्र, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने लिया सुंदरीकरण कार्य की प्रगति का जायज़ा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित ऐतिहासिक गांधी पार्क में इन दिनों लाखों रुपए की लागत से भव्य सुंदरीकरण और सजावट का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की विशेष पहल पर हो रहे इस कार्य के तहत पार्क की दीवारों और फर्श की मरम्मत, हरियाली बढ़ाने के लिए नए पौधे लगाना, बैठने की व्यवस्था में सुधार, प्रकाश व्यवस्था को आधुनिक बनाना और बच्चों के लिए खेल उपकरणों की स्थापना जैसे कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। उद्देश्य है कि यह पार्क नगरवासियों के लिए सिर्फ एक घूमने-टहलने की जगह न होकर एक आकर्षक पिकनिक और मनोरंजन स्थल बन सके।

बुधवार की रात को चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव स्वयं गांधी पार्क पहुंचे और चल रहे मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ?गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा, और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।?

स्थानीय लोगों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नागरिकों का कहना है कि वर्षों से उपेक्षित गांधी पार्क का अब नया रूप देखने को मिलेगा। यहां का हरियाली भरा वातावरण, बच्चों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं और बेहतर बैठने की व्यवस्था न केवल चकिया के लोगों के लिए बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले आगंतुकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, तो गांधी पार्क नगर की पहचान और गर्व का प्रतीक बन जाएगा, जहां लोग सुबह-शाम टहलने के साथ परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकेंगे।