जिनावली बंबा की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद, किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति भारी आक्रोश।

*जिनावली बंबा की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद, ग्रामीणों में त्राहिमाम।*

जलेसर/एटा।

जलेसर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव जिनावली में बंबा की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के कारण बर्बाद हो गई है। पिछले एक हफ़्ते से जिनावली बंबा की पटरी कटी हुई पड़ी है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में त्राहिमाम मचा हुआ है और पीड़ित किसानों का सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति खासा आक्रोश पनपता जा रहा है। अगर समय रहते सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं कराया तो ग्रामीणों का आक्रोश गम्भीर रूप धारण कर सकता है। ग्रामीणों ने बताया है कि अगर इस समस्या का अति शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आक्रोश व्यक्त करने वाले किसानों में मुख्य रूप से धरमवीर सिंह, यतेन्द्र पाल सिंह भूरे ठाकुर, नागेन्द्र प्रताप सिंह बबलू, उदयवीर सिंह, अंकित ठाकुर, रिंकू सिंह, पप्पू सिंह, वी पी सिंह, गप्पू ठाकुर, सोनू सिंह के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।