मार पीट का विडियो वायरल

देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीखमपुर रोड स्थित डॉक्टर रमेश चंद्र गुप्ता गली के अंदर रोड बनाने कों लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट शुरू हो गया, देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और महिलाए भी मारपीट की घटना कों छुड़ाने में लग गई, वही एक युवक ने पिस्टल तानने की कोशिस की, किसी तरह एक व्यक्ति ने पिस्टल धारी कों समझ बुझाकर पिस्टल अंदर रखवाया, वही इस घटना से बड़ा विवाद होने से टल गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए दोनों पक्षो से एक एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान कर दिया लेकिन असललाहधारी बेफौक होकर थाने में कई घंटे घूमता रहा और उसके ऊपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया में तेजी वायरल हो रहा है।