बदहाल नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई योजनाएं ग्रामीण अंचल में चलाई जा रही हैं। गांवों में उप केंद्रों की स्थापना इस मकसद से कराई गई थी कि लोगों को प्राथमिक उपचार वहां मिल सके, लेकिन देहात क्षेत्रों में कई ऐसे उपकेंद्र हैं,जो सरकारी सिस्टम की लापरवाही की वजह से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं रामपुर कारखाना ब्लाक के किसुनपाली में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जो बदहाल स्थिति में है। सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। जहां बिल्डिंग बनी है एंबुलेंस खड़े है चिकित्सक आते नहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरीजों को लगाई गई निडिल बेतरतीब हालत में फेकी गई है जहां चारों तरफ गंदगी नजर आ रही है। स्वास्थ्य केंद्र की हालत देख कर लगता ही नहीं कि यहां चिकित्सा लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जहां इस स्वास्थ्य विभाग के कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

जहां कोई जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं था वहीं लेबर रूम का दरवाजा खुला मिला जहां कोई भी कभी भी आ जा सकता है इस स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे प्रसव के लिए केंद्र पर व्यवस्था की गई। लेकिन यहां मौके पर प्रसव के लिए कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था। इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जगल नुमा दिखाई दे रही है। चारों तरफ झाड़ियों से पटा हुआ है।

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता का कहना है कि मामले को संज्ञान ले कर जांच कमेटी गठित कर जो भी दोषी होगे उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गंदगी का अंबार बिलकुल छम्मय नहीं है किसी को लगा कर साफ सफाई कराई जा सकती है।