हरदोई में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, पिहानी कोतवाली प्रभारी पर लापरवाही का आरोप, शिकायतकर्ता से कहा- आज कोतवाली बंद है, ताला लगा है, कल आना

हरदोई। जनपद में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। पिहानी कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति को प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल के कथित उदासीन रवैये का सामना करना पड़ा।
पीड़ित के अनुसार, वह अपनी समस्या लेकर कोतवाली पहुंचा, लेकिन डेस्क पर प्रार्थना पत्र लेने वाला कोई नहीं था। इसके बाद वह कार्यालय में मौजूद मुंशी के पास गया, जिन्होंने उसे इंतजार करने को कहा। लंबे समय तक इंतजार के बाद भी सुनवाई न होने पर उसने प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल को फोन किया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर कहा कि "आज कोतवाली बंद है, ताला लगा है, कल आना।" कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें वही जवाब मिला।
गौरतलब है कि प्रदेश के डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि थानों में आने वाले पीड़ितों की समस्याएं तुरंत सुनी जाएं और उनके साथ शालीन व्यवहार किया जाए। वहीं, हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी अधीनस्थों को इस संबंध में कड़े निर्देश दे चुके हैं।
इसके बावजूद, शिकायतकर्ता का कहना है कि पिहानी कोतवाली में इस तरह का रवैया पीड़ितों के लिए निराशाजनक है और यह पुलिस की छवि पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।