राहुल गांधी के खुलासे पर श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस की बैठक,


वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने का संकल्प

श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर चुनाव में वोटों की चोरी के गंभीर आरोप लगाने और सबूत पेश करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे पर गहन चर्चा के लिए एच ब्लॉक स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने की, जिसमें कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मृदुल कामरा और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ईशानवीरसिंह मान भी शामिल हुए।
बैठक में राहुल गांधी का 8 मिनट का वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के माध्यम से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोटों की चोरी कर चुनाव जीते। वीडियो देखने के बाद अंकुर मगलानी ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में वोटर लिस्ट में हेरफेर और वोट चोरी की रणनीति अपनाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के साथ मिलकर मतदाता सूचियों की गहन जांच करें, ताकि आगामी स्थानीय निकाय और पंचायती राज चुनावों में ऐसी गड़बड़ियों को रोका जा सके।मगलानी ने विशेष रूप से 21 अगस्त को होने वाले जिला परिषद के जोन नंबर 22 के उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सभी 9 ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट की घर-घर जाकर जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान के दिन कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती रिंपी लूना के पोलिंग एजेंट हर बूथ पर सतर्क रहें और किसी भी गलत वोटर को वोट डालने से रोकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह राहुल गांधी के वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाएं ताकि वे भाजपा की चोरी और उसमें चुनाव आयोग की मिली भगत को देखें व समझें।
संगठन महामंत्री श्याम शेखावटी ने कहा कि सभी ब्लॉक मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता मतदाता सूचियों की जांच करें और एक ही पते पर असामान्य रूप से अधिक वोटर होने की स्थिति में वास्तविकता का पता लगाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई गड़बड़ियां श्रीगंगानगर की वोटर लिस्ट में भी सामने आ सकती हैं, जिन्हें आगामी चुनाव से पहले बीएलओ के माध्यम से ठीक करवाया जाए।
बैठक में मृदुल कामरा और ईशानवीरसिंह मान का जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने उन्हें शीघ्र कार्यकारिणी गठित कर जनता के मुद्दों को उठाने और पार्टी गतिविधियों में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए। मृदुल कामरा और ईशानवीरसिंह मान ने समर्पण भाव से जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष भीमराज डाबी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल झोरड़, देहात ब्लॉक अध्यक्ष श्याम पुन्यानी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, डॉ. बलदेव बवेजा, हरीश मेहंदीरता, डॉ. रामप्रकाश नायक, प्रेम भाटिया, मन्नू लूणा, वेद मेहता, शंकर असवाल, विक्रम उपाध्याय, बलविंदरसिंह, सुखचैनसिंह, मंडल अध्यक्ष रोशन चौहान, देवीलाल बुडिया, दीपक कुमार, अशोक आहूजा, पवन गौतम, राजकुमार, संजीव खेड़ा, तेजपालसिंह, मंगतराम, प्रदीप खैरवा, राजन सोनी, एडवोकेट अजय गौड, दुलीचंद गोदारा, सत्यनारायण सोनी, मंडल अध्यक्ष गुरुप्रतापसिंह, जिला सचिव उश्विंद्रसिंह बराड़, कालूराम मेघवाल, सुखराम जोइया, जुनैज खान, विक्रम स्वामी, दौलतसिंह, गौरव शर्मा, अभिमन्युसिंह भदोरिया, गोविंद, प्रभु गौरव, हरीश अरोड़ा काकू, मदनलाल भाटिया, जाफर शरीफ, नितेश भाटिया, पंकज, तेजवीरसिंह, अनिल शर्मा और गुलाबसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।