प्रवर्तन निदेशालय ने शहर के नामी कॉलोनाइजर पर की कार्यवाही ,

श्रीगंगानगर में आज अल सुबह शहर के नामी कॉलोनाइजर के घर , ऑफिस एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर सर्च की कार्यवाही की । रिद्धि-सिद्धि डेवलपर के प्रतिष्ठानों पर की गई इस कार्यवाही में स्थानीय सदर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई। गौरतलब है कि रिद्धि सिद्धि डेवलपर द्वारा शहर में सात आठ कालोनियां, कई मार्केट बनाने के साथ मॉल एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का भी निर्माण किया गया है ।
पिछले काफी सालों से यह रिद्धि सिद्धि समूह निर्माण कार्यों के व्यवसाय में लगा हुआ है। ईडी डी की कार्रवाई से की खबर आज की शहर में तरह फैल गई । ध्यान रहे कि
रिद्धि सिद्धि डेवलपर के प्रोपराइटर मुकेश शाह है जिनके एक भाई फिल्म अभिनेता भी है ।ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है