एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में जनपदीय पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक। इंस्पेक्टर माधोटांडा के द्वारा ग्रामीणों से चोर एवं संदिग्ध व्यक्ति संबंधी जानकारी पुलिस को दे

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में जनपदीय पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक।
इंस्पेक्टर माधोटांडा के द्वारा ग्रामीणों से चोर एवं संदिग्ध व्यक्ति संबंधी जानकारी पुलिस को देकर कानून हाथ में न लेने की अपील की गई।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के दिशा निर्देशन में जनपदीय पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पीलीभीत जनपद के थाना माधोटांडा प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल,बीसलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, कोतवाली पूरनपुर प्रभारी सत्येंद्र सिंह सहित जनपद के सभी थाना प्रभारीयों के द्वारा अपील की गई है रात में गांव या कहीं भी कोई अनजान संदिग्ध व्यक्ति/ गतिविधि/चोर देख ले तो तत्काल 112 पुलिस या स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित करें। उनके साथ स्वयं मारपीट कर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें।अगर कोई भी ग्रामीण इस तरह की कोई भी मारपीट करता है तो पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।