वदनाम लस्सी स्वीट हाउस पर मिठाई में निकले कीड़े हुआ हंगामा।

पीलीभीत।शहर के नामचीन वदनाम स्वीट हाउस पर रक्षाबंधन के दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला क्योंकि एक ग्राहक द्वारा मिठाई में कीड़े निकलने का आरोप लगाया जिस पर भाकियू द्वारा जोरदार हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया गया मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने फूड विभाग की टीम को वुलाकर मिठाई की सैम्पलिंग कराई।