Chandauli News:"राखी के स्नेह में बंधे प्रहरी: राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की बच्चियों ने चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को बांधी रक्षा की डोर"

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल,मवैया बबुरी की छात्राओं ने आज एक सराहनीय पहल करते हुए हमारे सुरक्षा प्रहरी पुलिस प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। छात्राओं ने चकिया कोतवाली पहुंचकर सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय सहित उपस्थित उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी और उनके दीर्घायु, स्वास्थ्य व सुरक्षा की कामना की।

रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं, बल्कि यह स्नेह, समर्पण और सुरक्षा के भाव का प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए विद्यालय की छात्राओं ने अपने 'सुरक्षा प्रहरी भाइयों' को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर बच्चियों ने कहा कि हमारे पर्व, त्योहार भले ही घरों में मनाए जाते हों, लेकिन हमारे पुलिस भाई हर समय अपनी ड्यूटी पर रहते हैं ताकि हम सुरक्षित रहें। रक्षाबंधन उनके प्रति आभार प्रकट करने का सबसे उपयुक्त अवसर है।भावुक कर देने वाले इस पल पर पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को स्नेहाशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अनूठी पहल से विद्यालय और स्थानीय प्रशासन के बीच एक सशक्त भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हुआ।

कार्यक्रम में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री मुकेश सिंह, श्री मनीष उपाध्याय, श्री शमशाद अहमद तथा श्रीमती वंदना त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने बच्चियों के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली पहल बताया।

इस प्रकार, राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल द्वारा रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल परंपरा का निर्वहन था, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और स्नेह का जीवंत उदाहरण भी बन गया।