बरखेड़ा में सहायक प्रभारी खाद्य सुरक्षा ने मिठाई कि दुकानों का लिया जायजा।

पीलीभीत। बरखेड़ा में बृहस्पतिवार को सहायक प्रभारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की वाहर की रेडीमेड मिठाई न वेचे अपनी स्वयं तैयार की मिठाई ही वेचे अगर वाहर की रेडीमेड मिठाई वेचते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।