श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक सवगढ़ में हुई आयोजित

ओबीसी आरक्षण, सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर हुई चर्चा

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक सवगढ़ गांव में संपन्न हुई। बैठक में भवानीशंकर पाटीदार ने युवाओं को प्रेरणा उद्बोधन दिया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी ने सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग, टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा की।

सुनील पटेल ने कहा कि जो समाज का हाथ पकड़कर चलते हैं, उन्हें किसी के पैर नहीं पकड़ने पड़ते। हर गांव में समाज के लिए काम करने वाले युवाओं की टोली खड़ी करनी होगी। लालजी इंदौड़ा ने श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना का विज़न बताया। बैठक में गांव के गौतमलाल पाटीदार, लालशंकर, गौतम भाई, नवलजी, रतनलाल, मोगज़ी, नाथु भाई, महेंद्र कुमार, बृजेश, राधा देवी, रमीला, सुशीला, भूरा भाई काठडी, भावेश, अनिल पटेल आदि उपस्थित रहे। संचालन मुकेश पटेल ने किया। यह जानकारी दिलीप भचड़िया ने दी।