शहर में बारिश की कामना को लेकर सनातन धर्म समिति और श्रीनाथ महिला मंडल ने अपनाया अनोखा तरीका

इंद्रदेवता को खुश करने 50 से अधिक दुकानों के बाहर फोड़ी पानी से भरी मटकियां

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। शहर में वर्षों से बरसात कम होने के कारण इस वर्ष अच्छी बरसात की कामना के लिए सनातन धर्म समिति और श्रीनाथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक पुरातन टोटका पुत्रदा एकादशी के दिन आहुत किया।

सनातन धर्म समिति के महामंत्री मुकेश श्रीमाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर को गेपसागर झील के जल की वेदोक्त मंत्रोच्चार से इंद्र देवता का आह्वान कर सनातन धर्म से जुड़ी विविध समाजों की महिलाओं द्वारा मिट्टी की मटकी में जल भरकर हो हो रे मेघराजा पधारो, इंदर राजा इंदर राजा आम्बे कोयल बोले रे, झरमर झरमर मेघला बरसे पूर्ण थई सु गैली वागड़ के भजन गाती, थिरकती श्रीनाथ जी मंदिर की डेरी, शिवजी की डेरी और श्रीनाथजी की डेरी पर महारानी प्रियदर्शिनी, अनीता सुथार, बबीता श्रीमाल, माया सुथार, जया कंसारा ने मटकी फोड़ी।

इसके बाद गेपसागर की पाल पर स्थित लगभग 50 दुकानों में मटकी फोड़कर इंद्र देवता को मनाने का अनोखा प्रयोग किया। इस अनुष्ठान में सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री मुकेश श्रीमाल, उपाध्यक्ष प्रवीण गेबीलाल, रमेश वरयानी, कोषाध्यक्ष मुरलीधर शाह, सचिव भूपेश शर्मा, पद्मेश गांधी, प्रदीप चौबीसा, अजीत कंसारा, रमेश शर्मा, यशोदेव चौबीसा, सूर्यसिंह, भूपेंद्र श्रीमाल ने सहयोग किया।

सनातन धर्म समिति और श्रीनाथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महारावल हर्षवर्धन सिंह एवं महारानी प्रियदर्शिनी के सानिध्य में श्रीनाथजी मंदिर में लक्ष्मी सेवक, माया सुथार, जया कंसारा, अनीता सुथार, शांति पंचाल, किरण चौबीसा, पूर्णिमा श्रीमाल, मंजू कंसारा, ममता भट्ट, आराधना कंसारा ने सुमधुर भजन मंडली कर महाआरती की।