खाजूवाला : नशे के खिलाफ खाजूवाला के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

खाजूवाला (रामलाल लावा ) खाजूवाला में बढते नशे को लेकर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ते स्मैक, गांजा, डोडा चूरा, अफीम एवं अवैध शराब के कारोबार पर गहरी चिंता जताई गई। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में नशे का यह काला कारोबार युवाओं के भविष्य को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। नशे की लत के चलते चोरी, लूट, सड़क हादसे और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सामाजिक ताना-बाना बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की कई ब्रांचें संचालित हो रही हैं, लेकिन अब तक इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
ज्ञापन के माध्यम से चार प्रमुख मांगें रखीं- जिसमें स्मैक, गांजा, डोडा, अफीम जैसे मादक पदार्थों का अवैध कारोबार तत्काल बंद कराया जाए। अवैध शराब ब्रांचों को बंद कर संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। नशा बेचने वाले माफियाओं की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई की जाए। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर एडवोकेट भुपेंद्र प्रशांत सोनी राजेन्द्र कमलेश गिला रविन्द्र सैनी इसके अलावा भी युवा साथी मौजूद रहे।