कारगिल विजय के अवसर पर आठ केवाइडी में तिरंगा यात्रा का आयोजन

खाजूवाला (रामलाल लावा ) ग्राम पंचायत 8kyd में तीनों विद्यालयों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भारतीय शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय और न्यू श्री जंभेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय 8kyd के छात्र-छात्राओं ने मिलकर के सामूहिक रूप से कारगिल विजय दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकाली ।
सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल एवं एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्य रामकुमार तेतरवाल व आर्मी के जवानों ने कारगिल विजय दिवस की रैली को तिरंगा लहरा कर रवाना किया । बच्चों ने ग्राम पंचायत की की विभिन्न गलियों में रैली निकाल कर विजय दिवस मनाया । व्याख्याता ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया ।
जिसमें शिक्षा के बारे में हर तरह की जानकारी बच्चों को दी गई ।
इससे पहले झालावाड़ में हुई घटना पर शोक व्यक्त कर 2 मिनट का मौन रखा गया।
आर्मी के सूबेदार द्वारा कारगिल युद्ध बारे में बच्चों को बताया गया कि भारत पाकिस्तान का युद्ध 1999 में हुआ । इस युद्ध में भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की ।