दुर्गा मंदिर में हुई चोरी: सोने - चांदी के आभूषण समेत दान पेटी से नगदी रुपए चोरी.. क्षेत्र में चोरी की वारदात से नगरवासियों में फैली दहशत

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको नगर में अज्ञात चोरों ने परसाभाटा स्थिति दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सोने -चांदी के आभूषण समेत नगदी रकम की चोरी कर ली है, मामले से पुलिस को अवगत कराया गया है। महज थाने से एक किलो मिटर के दायरे में हो रही लगातार चोरी से नगरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मंदिर का ताला तोड़कर घुसे चोर

मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताला तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया एवं मंदिर में रखे सोने चांदी के आभूषणों समेत अन्य वस्तुओं की चोरी की है, मंदिर की पूजा करने वाली माला झा ने बताया कि मंदिर का ताला टूटने की जानकारी उन्हें मंदिर के सामने स्थित दुकानदार के माध्यम से हुई, जब मंदिर पहुंच कर देखी तो माता के श्रृंगार पर सज्जित सोने का लॉकेट, चांदी के मंगलसूत्र, कंगन, करधन समेत दान पेटी से नगदी रकम भी चोरी हो चुके थे। मंदिर परिसर में एक बस्ता पड़ा हुआ मिला जिसमें ब्लैंकेट एक छतरी समेत कुछ सामान रखा हुआ है जो संभवतः चोरों के हो सकते है।


क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से दहशत का माहौल


बालको नगर में एक के बाद एक चोरी की वारदात से नगरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों की धरपकड़ बढ़ाने एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने की मांग की है। इससे पूर्व नेहरू नगर के दो मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।