मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 में भाजपा सरकार मूलभूत दस्तावेजों से कर रही परहेज आधार कार्ड व राशन कार्ड एवं पासपोर्ट को लागू किया जाए : पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान-2026 में जो 11 प्रकार के दस्तावेज सरकार द्वारा जारी किए गए हैं उसमें मूलभूत दस्तावेजों से परहेज किया गया जो कि आमजन की मुख्य पहचान है जिनके आधार पर मतदाता सूची में नाम काटना व जोड़ना किया जाएगा। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 में भाजपा सरकार ने मूलभूत रूप से जरूरी कागजात जो कि वर्तमान में आधार कार्ड व राशन कार्ड है, लेकिन भाजपा की सरकार द्वारा

मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 के लिए जो आवश्यक दस्तावेज जारी किए गए हैं उनमें आधार कार्ड व राशन कार्ड एवं पासपोर्ट को शामिल नहीं किया गया है जिससे आम व्यक्ति मतदाता सूची से हट भी सकता है या हटाया भी जा सकता है, ऐसा भाजपा सरकार के आदेश से प्रतीत होता है जिससे भविष्य में बड़ी गंभीर समस्या का सामना आमजन को करना पड़ सकता है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आमजन की मांग के आधार पर भाजपा सरकार से अपील करती है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान-2026 में मूलभूत दस्तावेज में आधार कार्ड व राशन कार्ड एवं पासपोर्ट को शामिल किया जाए।