राजस्थान आदिवासी संघ की बैठक वागड़ गांधी वाटिका हॉल में सम्पन्न, जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। राजस्थान आदिवासी संघ की बैठक वागड़ गांधी वाटिका हॉल में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार अहारी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुखलाल अहारी, अति विशिष्ठ अतिथि लालजी भाई जगावत, हीरालाल डाबी, गौतम लाल कलासुआ, रामचंद्र डामोर मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आदिवासी समाज के धार्मिक, सामाजिक एवं शादी ब्याह के कार्यक्रमों में फिजूल खर्च रोकने के लिए समस्त जिलों के सुझाव अनुसार एकरूपता बनाकर उसकी पालना सुनिश्चित करने, क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, शिक्षा के व्यवसायीकरण से समाज में घटते शिक्षा के स्तर को लेकर युवाओं को जागरूक करने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3) (क), पांचवी अनुसूची एवं पैसा कानून में निहित प्रावधानों को धरातल पर लागू करने के लिए समाज में जनजागृति पैदा करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव दिए। वक्ताओं ने आदिवासी समाज में बढ़ती नशे व अपराध की प्रवर्ति पर चिंता जाहिर की।

बैठक में डूंगरपुर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डूंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कांतिलाल कटारा, सागवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रूपसी रोत, पाल देवल ब्लॉक अध्यक्ष कारुलाल कोटेड, झोथरी ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल रोत, ओबरी ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वर डामोर, गलियाकोट ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल खराड़ी, आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष पोपट लाल ननोमा व जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल भराड़ा तथा संगठन मंत्री अमृतलाल डेंडोर को मनोनीत किया गया। बैठक में सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष व जिला कार्यकारणी का स्वागत किया गया एवं संगठन विस्तार हेतु समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी तथा सम्भाग स्तर पर प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजस्थान आदिवासी संघ की ओर से प्रत्येक गांव में सदस्यता अभियान चला कर ग्राम कमेटी बनाई जाएगी। इस अवसर पर डूंगरपुर जिलाध्यक्ष मुकेश अहारी, जिला महासचिव धनपाल तबियाड, ब्लॉक अध्यक्ष बिछीवाड़ा रूपलाल वरहात सहित बड़ी संख्या में राजस्थान आदिवासी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सुखलाल अहारी ने किया। वहीं, आभार डूंगरपुर जिलाध्यक्ष मुकेश अहारी ने व्यक्त किया।