स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं का राउमावि हिराता में सम्मान समारोह हुआ आयोजित

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराता में स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सोमवार को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं का प्रधानाचार्य भाग्यवती चौधरी, सरपंच वाली देवी एवं पीटीए अध्यक्ष थावरचंद परमार द्वारा तिलक एवं उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत अन्य बालिकाओं को भी उनसे प्रेरणा लेकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया।

सरपंच वाली देवी द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर गांव का नाम रोशन करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर दिनेश रोत, जितेंद्र रोत, कुलदीप रोत, अमृतलाल रोत, सुरेश कुमार, सुरेशचन्द्र यादव, ज्योति मीणा, विजय यादव, मनोहरलाल अहारी, सुनीता अहारी, अर्चना डामोर, अंजलि यादव, संगीता डामोर, लता रोत, हर्षद रोत, हेमेन्द्र सिंह चौहान, राजेश्वरी बरजोड एवं अभिभावक उपस्थित रहे।