जिला प्रशासन की कड़ाई जिले में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 2 वाहन किए जप्त।

बैकुंठपुर। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बैकुण्ठपुर तहसील क्षेत्र में दो मिनी ट्रकों को जप्त किया है यह वाहन बिना वैध दस्तावेजों के गौण खनिज रेत का परिवहन करते पाए गए।

खनिज विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन गश्त के दौरान यह दोनों वाहन पकड़े गए उन्हें मौके पर ही जब्त कर समीप के चरचा थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। सीजी 15 डीएच 0617 ? मिनी ट्रक, वाहन मालिक श्री स्माइल खान, सीजी 16 सीएच 4324, मिनी ट्रक, वाहन मालिक श्री सुरेश सिंह हैं।

खनिज अधिकारी ने बताया कि इन मामलों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी है भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।