हरदोई में डीएम-एसपी ने सकाहा मंदिर का किया भ्रमण, श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक, श्रावण के अंतिम सोमवार पर परखी व्यवस्था

हरदोई। श्रावण मास के पावन व अंतिम सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शिव संकट हरण मंदिर, सकाहा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रांगण व संपूर्ण मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और आने वाले श्रद्धालुओं व काँवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार और शांति व्यवस्था जैसे जरूरी इंतजामों को लगातार मॉनिटर किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपने निर्धारित स्थानों पर मुस्तैदी से तैनात रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहें।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। इस पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचिन्द्र कुमार शुक्ला, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।