हरदोई में नाली विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, मेडिकल के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं, एसपी से लगाई न्याय की गुहार, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी सज्जाद पुत्र मुख्त्यार ने एसपी हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि विपक्षीगणों द्वारा नाली विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की गई, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है।
पीड़ित ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे विपक्षी उवैश आलम, तनवीर, सुड्डू, नावेद और जुबैर ने गाली-गलौज करते हुए उसके घर पर चढ़ाई कर दी और उसे व उसके भाई जुल्फिकार व निजाम खां को लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने थाने पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया। मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटें पाई गईं, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। न्याय न मिलने पर प्रार्थी ने 31 जुलाई को एसपी से गुहार लगाई, जिस पर सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह को जांच सौंपी गई थी, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी प्रधान और उनके लोग उसे परेशान कर रहे हैं और उनकी राजनीतिक पकड़ के चलते दबंगई बढ़ती जा रही है। पीड़ित सज्जाद अब न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है।