हरदोई पुलिस प्रशासन में फेरबदल, आईपीएस आलोक राज नारायण को शाहाबाद सर्किल की कमान, एसपी ने किया बदलाव

हरदोई। जिले में पुलिस प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु एसपी नीरज कुमार जादौन ने चार अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। आरआर-2022 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज नारायण के हरदोई में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में आगमन के साथ ही यह बदलाव किया गया है।
आदेशानुसार, आलोक राज नारायण को सहायक पुलिस अधीक्षक सर्किल शाहाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। इस सर्किल में थाना शाहाबाद, पाली, पचदेवरा और मंझिला शामिल हैं। साथ ही उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाइन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
अंकित मिश्रा यथावत क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर कार्य करेंगे, जिसमें थाना कोतवाली शहर, कोतवाली देहात और सुरसा क्षेत्र शामिल हैं। उनके पास पूर्ववत वीआईपी ड्यूटी, व्यापारी सहायता प्रकोष्ठ, न्यायालय सुरक्षा, सीसीटीएनएस, एलआईयू, भवन, साइबर थाना, मीडिया सेल, कन्ट्रोल रूम और सर्विलांस सेल की जिम्मेदारियाँ भी रहेंगी।
सत्येंद्र सिंह को क्षेत्राधिकारी हरपालपुर पद पर यथावत बनाए रखा गया है। उन्हें पूर्व की भांति हरपालपुर, अरवल, लोनार, सवायजपुर व बेहटा गोकुल थानों के साथ-साथ यातायात, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, यूपी-112, एंटी रोमियो, डीसीआरबी, अभियोजन, आईजीआरएस, जन शिकायत प्रकोष्ठ समेत कई प्रशासनिक कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं अनुज मिश्रा को क्षेत्राधिकारी कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।
सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।