Chandauli News:धीना लिंक रोड पर शुरू हुआ गड्ढा मुक्त अभियान,समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के प्रयास लाए रंग,पिछले दिनों डीएम से मिलकर रखी थी समस्या

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।धीना क्षेत्र के खझरा गांव से सिलकरपुर तक की जर्जर और उपेक्षित सड़क अब विकास की पटरी पर लौटने जा रही है। समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप धीना लिंक रोड पर गड्ढा मुक्त अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह मार्ग वर्षों से खराब हालत में था, जिससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लंबे समय से उपेक्षित पड़े धीना-खझरा मार्ग पर अब तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा फिलहाल 600 मीटर हिस्से को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, शेष 1400 मीटर सड़क को पक्के (पीच) मार्ग में तब्दील करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।समाजसेवी प्रशांत मिश्रा ने हाल ही में चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मिलकर खझरा ग्रामसभा की सड़क संबंधी समस्याओं को विस्तार से रखा था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया, जिसके परिणामस्वरूप पीडब्ल्यूडी ने तत्काल प्रभाव से गड्ढा मुक्ति का कार्य शुरू कर दिया।अधिशासी अभियंता राजेश कुमार के निर्देश पर अवर अभियंता अमर देव ने मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी शुरू कर दी है। राजेश कुमार ने बताया कि समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के माध्यम से सड़क की बदहाल स्थिति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए गड्ढा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है।
राजेश कुमार अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर 600 मीटर सड़क को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। जैसे ही शासन से स्वीकृति प्राप्त होगी, शेष 1400 मीटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले।

सड़क कार्य की शुरुआत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की और उन्हें आभार व्यक्त किया।समाजसेवी श्यामधर मिश्रा, राम अशीष बिंद, प्यारे राम बिंद, सुनील भारती, सिंटू शर्मा, रिंकू शर्मा, कल्लू बिंद, राम प्यारे बिंद, कल्पधारी बिंद, नजरूराम, ओपी भारती, भोजूराम, लल्लन राम, संतोष भारती, विनोद यादव, मदन शर्मा, दुलारे बिंद, चुन्नू मिश्रा, पवन मिश्रा, बबलू मिश्रा समेत कई ग्रामीणों ने समाजसेवी को धन्यवाद देते हुए इसे एक "जनहित में ऐतिहासिक पहल" बताया। ग्रामीणों ने बताया कि धीना से खझरा तक का यह सड़क मार्ग न सिर्फ आवागमन का साधन है, बल्कि हजारों ग्रामीणों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ा है। ऐसे में इस सड़क का निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू होना निश्चित तौर पर क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है। समाजसेवी प्रशांत मिश्रा की यह पहल उदाहरण बनकर उभरी है कि संकल्प, संवाद और समर्पण से बदलाव संभव है।