हरदोई में सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवाओं से ठगी, कछौना में सक्रिय गिरोह के पांच आरोपी पकड़े गए, ठगी का नया सेटअप लगाने आए थे

हरदोई। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कछौना पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इन युवकों को उत्तराखंड के रुद्रपुर ले जाकर नौकरी के नाम पर एक प्राइवेट नेटवर्किंग कंपनी में काम कराया गया और ट्रेनिंग के नाम पर बंधक बनाकर रखा गया।

पीड़ितों गयाप्रसाद, सिन्टू गौतम और सावन देवी निवासी जनपद फिरोजाबाद ने थाना कछौना में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पारिवारिक युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 30-30 हजार रुपये की ठगी की गई। युवाओं को सरकारी नौकरी की जगह एक निजी नेटवर्किंग कंपनी में नियुक्त कर जबरन ट्रेनिंग दी गई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और कछौना क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में आगरा निवासी जीतू, बिहार के किशनगंज का अनवर, फतेहपुर का संदीप, फिरोजाबाद का रोहित कुमार और हरदोई के मल्लावां निवासी सुमित शामिल हैं।

सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की गई थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध रोजगार ऑफर पर ध्यान न दें और कोई समस्या आने पर पुलिस को सूचना दें।