चंदौली: राजस्व और पुलिस प्रशासन पर बंजर भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा दिलाने का ग्रामीणों ने लगाया ! आरोप

चंदौली। डीडीयू नगर तहसील अंतर्गत हरिशंकरपुर गांव में ग्रामसभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कराने को लेकर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल, कानूनगो और पुलिस की मौजूदगी में बाहरी लोगों को ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा दिलाने की कोशिश की गई।

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार, गांव के रकबा संख्या 250 में लगभग 20 बिस्वा भूमि ग्रामसभा की बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। इस भूमि के एक हिस्से पर सरकारी धन से ओपन जिम का निर्माण भी कराया गया है। लेकिन अब इसी की बची हुई जमीन पर एक पक्ष विशेष को कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम के साथ मुगलसराय कोतवाली की पुलिस और एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर पर ईंट और जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे जिससे साफ प्रतीत हो रहा था कि उन्हें कब्जा दिलाने की मंशा से यह कार्रवाई की जा रही है। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को हुई, उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका सवाल है कि यदि टीम केवल भूमि की पैमाइश (नापी) के लिए आई थी, तो साथ में ईंट, ट्रैक्टर और जेसीबी जैसे निर्माण उपकरण क्यों लाए गए?

इस संबंध में डीडीयू नगर के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि किसी प्रार्थी की शिकायत के आधार पर उक्त नंबर की नापी के लिए राजस्व टीम भेजी गई थी। मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व टीम में शामिल लेखपाल बीरेंद्र राम, कानूनगो वसीम ख़ां और पुलिस बल की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और ग्रामसभा की जमीन को अवैध कब्जे से बचाया जाए।