सदस्य, उ०प्र० राज्य हज समिति का प्रधानाचार्य के साथ बैठक संपन्न हज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 

कुशीनगर सदस्य उ0 प्र0 राज्य हज समिति इफ्तेखार अहमद के अध्यक्षता में मदरसा फैजुल उलूम दा0 त0 इस्लामिया जमालपुर पडरौना में राज्य अनुदानित मदरसा के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की गई बैठक में हज पर जाने वाले सभी हाजियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हज समिति के इस्तखार अहमद ने विस्तार से जानकारी दी तथा सत्र 2025 की समीक्षा आगामी हज 26 के प्रचार प्रसार एवं उसकी तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया इस बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भारत लाल गोंड राज अनुदानित मदरसे के समय प्रधानाचार्य क्षेत्र के सम्राट लोग मौजूद रहे बैठक समाप्त के बाद सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य समिति के अध्यक्ष इस प्रकार अहमद ने तत्पश्चात गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।