विश्वकर्मा समाज कला और संस्कृति का पुरोधर-सुनील विश्वकर्मा 

✒️ललित कला एकाडमी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत....!

रसड़ा( बलिया) । अयोध्या में लगे भगवान राम की प्रतिमा का स्केच बनाने वाले ललित कला एकाडमी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा का रसड़ा क्षेत्र के सरदासपुर गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान कृष्ण सिंह डब्बू सहित विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पुरजोर स्वागत किया। अध्यक्ष ने पत्रकारों से परिचय पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं कला का आदमी हूंँ। राज्य सरकार ने मुझे ललित कला का अध्यक्ष बनाया और मैं देखना चाहता हूं हमारे समाज में कितने कलाकार हैं उन्हें क्या सहयोग दिया जा सकता है वे प्रगति करे, विश्वकर्मा समाज कला और संस्कृति का पुरोधर है इसके रग रग में कल का वास होता है और हमारे नाम में ही विश्वकर्मा जुड़ा हुआ है हमारे समाज का हमको स्नेह प्यार आशीर्वाद मिला हुआ। मैं तो केवल एक माध्यम था ईश्वर की कृपा से ही प्रभु का स्कैच बना पाया। दर्जा प्राप्त मंत्री विश्वकर्मा जी को बलिया के कई कार्यक्रम में भाग लेना था जो बनारस से चलकर गाजीपुर होते हुए बलिया के लिए जा रहे थे रसडा़ कासमाबाद मार्ग पर रसडा़ से तीन किलोमीटर पश्चिम ग्राम सभा सरदासपुर में मुख्य मार्ग पर ही उन्हें माल्यार्पण कर सुनील विश्वकर्मा जिंदाबाद के नारों के साथ स्वागत किया गया। मुख्य मार्ग से लगभग 1 किलोमीटर अंदर अश्वनी कुमार शर्मा मंटू के घर पहुंचे वहां जल जलपान हुआ फिर बलिया के लिए प्रस्थान कर गये। सम्मान करने वाले ग्राम प्रधान कृष्ण सिंह डब्बू विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मारकण्डे विश्वकर्मा, सचिव अश्वनी कुमार शर्मा मंटू साहित्यकार कवि आदित्य कुमार अंशु, स्वामीनाथ शर्मा, प्रदुमन विश्वकर्मा ,गणेश विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा ,हंसदेव शर्मा ,डॉक्टर भुनेश्वर विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा ,शैलेंद्र विश्वकर्मा, चंदन सिंह और दर्जनों लोगों आदर सत्कार स्वागत किया।