बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा में जा रहे बजरंगियों को रोली टीका लगाकर यात्रा हेतु विदा किया

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने प्रांत समरसता प्रमुख शिवस्वरूप विश्वकर्मा की उपस्थिति में सभी को रोली टीका लगाकर व माला पहनाकर खागा रेलवे स्टेशन से शुभ व मंगलमई यात्रा हेतु विदा किया

खागा रेलवे स्टेशन में बजरंग दल द्वारा जा रही 6 दिवसीय बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा में जा रहे बजरंगियों जिनमें सैकड़ों भाई बहनों को आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने प्रांत समरसता प्रमुख शिवस्वरूप विश्वकर्मा की उपस्थिति में सभी को रोली टीका लगाकर व माला पहनाकर खागा रेलवे स्टेशन से शुभ व मंगलमई यात्रा हेतु विदा किया।इस यात्रा के संयोजक राजू सोनकर वा सह संयोजक रितेश सोनी हैं।यात्रा में बजरंग दल के रोहित दीक्षित ,मठ मंदिर प्रमुख संदीप तिवारी भी साथ में गए हैं,यात्रा में गए हुए लोगों को विहिप की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती सुधा मिश्रा ने बहनों का माला पहनाकर सभी को यात्रा की शुभकामनाएं दी।