हरदोई में तालाब नुमा गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर, पुराने भट्ठे के लिए खोदा गया था

हरदोई। कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम हिंदूखेड़ा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक किशोर कार्तिक सिंह पुत्र रामवीर सिंह मूल रूप से बम्हना, नवाबगंज (फर्रुखाबाद) का निवासी था और इन दिनों अपने ननिहाल हिंदूखेड़ा गांव में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक अपने तीन साथियों के साथ गांव के उत्तर दिशा में एक पुराने भट्ठे के लिए खोदे गए तालाबनुमा गड्ढे में नहाने गया था। गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे बचाने की कोशिश में एक अन्य किशोर भी डूबने लगा, जिसे बाद में ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के कानूनगो शिवरूप द्विवेदी और लेखपाल अनूप शुक्ला ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने भट्ठों के लिए खोदे गए गहरे व असुरक्षित गड्ढों पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रशासन से इन पर कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि इस प्रकार के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं।